मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच दो घंटे की मैराथन बैठक लगभग दस बजे समाप्त हो गई।
बैठक समाप्त होने के बाद शाह, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और विनोद तावडे के साथ उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री से बाहर निकल गए। हालांकि शाह ने वहां उपस्थित संवाददाताओं से कोई बात नहीं की। शाह और उद्धव ठाकरे के बीच बंद कमरे में लगभग दो घंटे बात चली लेकिन अंदर क्या बात हुई इसका खुलासा नहीं किया गया।
फडनवीस और आदित्य ठाकरे के बीच भी चर्चा हुई। शाह और ठाकरे के बीच बैठक एक घंटे का होना था लेकिन यह बैठक दो घंटे से अधिक चली। शाह राजग को मजबूत करने के खातिर समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत बुधवार को ठाकरे के साथ मुलाकात की।