नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली के कैंट इलाके में दुष्कर्म की शिकार लड़की के परिवार की पहचान सार्वजनिक करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि गांधी का ट्विटर फिर से निलंबित किया जाना चाहिए।
नड्डा ने कहा कि आज फिर से मीडिया में पीड़िता के परिवार का बयान आया है कि राहुल गांधी को परिवार की तस्वीर सार्वजनिक करने के लिए कतई मंजूरी नहीं दी गई थी।
उन्होंने कहा कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के बाद जिस तरह की संवेदनहीनता का परिचय गांधी ने दिया है, वह किसी भी तरीके से ठीक नहीं है। देश का कोई जिम्मेदार नेता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ट्विटर ने भी इस मामले में पीड़िता के परिवार की फोटो ट्वीट करने के बाद गांधी के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया था, लेकिन गांधी के साथ उनके कांग्रेसी समर्थकों ने भी ऐसा किया जो बेहद निंदनीय है।