नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने फिर से सत्ता में आने पर किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले किसानों को एक लाख रुपए तक का कर्ज पांच साल के लिए बिना ब्याज के देने, किसानों और छोटे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने, पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा देने तथा देश भर में 75 नए मेडिकल कालेज खोलने का वादा किया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ‘संकल्प पत्र’ नाम से पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का लोकार्पण किया। इसमें किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए कई घोषणाएं की गई है।
इसमें सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण करने, नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद से पारित कराने, आतंकवाद पर ‘जीरो टालरेंश’ की नीति जारी रखने और देश की सुरक्षा से कोई समझाौता नहीं करने का संकल्प व्यक्त किया गया है।
भाजपा ने किसानों को एक लाख रुपए तक का रिण पांच साल के लिए बिना ब्याज देने का वादा किया है। इसके साथ ही किसानों के लिए 60 साल के बाद पेंशन की व्यवस्था करने का वादा किया है। उसने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय व्यापारी आयोग गठित करने तथा छोटे व्यापारियों को भी साठ साल की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है।
पार्टी ने सभी के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने तथा मेडिकल सुविधा और शिक्षा का विस्तार करने के लिए देश में 75 नए मेडिकल कालेज स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया है। इसके साथ ही अगले पांच साल के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है।
भाजपा ने कहा है कि वह राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्ध है और आतंकवाद पर ‘जीरो टालरेंश’ की उसकी नीति जारी रहेगी। पार्टी ने सामान नागरिक संहिता की प्रतिब्धता भी व्यक्त की है। पार्टी ने सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकने तथा नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित कराने का वादा किया है।
पार्टी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा दोहराते हुए कहा है कि इस दिशा में मोदी सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए संग्रहालय बनाने, महिलाओं की सुरक्षा और तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनाने तथा वर्ष 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण का वादा किया है।