जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान, उनकी मांगों के समर्थन में तथा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एवं रंजीता कोली के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर राजधानी जयपुर में आज प्रदर्शन किया गया। इसे लेकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया वहीं डा पूनियां के आह्वान पर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में भी प्रदर्शन किए गए।
जयपुर में प्रदर्शन के दौरान डॉ. पूनियां सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। प्रदर्शन के दौरान डाॅ. पूनियां के पैर में चोट भी लगी। प्रदर्शन में डा पूनियां के साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड़, वरिष्ठ नेता एवं सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक अनिता भदेल, निर्मल कुमावत, अशोक लाहोटी, संजय शर्मा, मदन दिलावर, कन्हैयालाल चौधरी, रामस्वरूप लांबा, अविनाश गहलोत, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व मंत्री प्रभलाल सैनी, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए।
इस दौरान डा पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं, वीरांगानाओं और सांसद किरोडी लाल मीणा एवं सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की भाजपा कडी निंदा करती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार वीरांगनाओं और सांसदों के अपमान पर उतर आई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर इस तरह का दमनचक्र पहली बार देखा है।
उन्होंने कहा कि वीरांगानाओं एवं इन दोनों सांसदों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के अपमान का बदला पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक में राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा, वीरांगनाओं को अपमानित करने का काम किया, सांसद किरोड़ी लाल और सांसद रंजीता कोली सहित तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता जब वीरांगनाओं की लड़ाई लड़ते हैं तो पुलिस प्रताड़ित करती है, यह सामान्य लड़ाई नहीं है, स्वाभिमान और उसूलों की लड़ाई है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि संपूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगडी कानून व्यवस्था, पेपरलीक, महिला सुरक्षा, वीरांगनाओं के मुद्दे आदि जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा 15 मार्च से जिला कलेक्ट्रेटों का घेराव कर आंदोलन करेगी, यह आंदोलन 15 मार्च से शुरू होकर आगामी दिनों तक चलेंगे, जो प्रदेशभर में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर होंगे।