अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अजमेर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।
सांसद भागीरथ चौधरी एवं विधायक वासुदेव देवनानी की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलक्टर अंशदीप की अनुपस्थिति में उनके कक्ष में प्रवेश कर गए। भाजपाई चाहते थे कि जिला कलेक्टर स्वयं उनका ज्ञापन लेने आए और सड़कों की खराब हालत को दुरुस्त कराने के संबंध में समयबद्ध ठोस आश्वासन दें। कलक्टर के नहीं आने पर भाजपाई मौके पर हंगामा करते रहे। बाद में अतिरिक्त जिलाधीश (प्रशासन) कैलाशचंद शर्मा भाजपाइयों से ज्ञापन लेने पहुंचे।
चौधरी एवं देवनानी ने शहर की खसता हाल सड़कों पर जमकर रोष व आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि अजमेर की हालत बिगाड़ने में प्रशासन और स्मार्ट सिटी कार्याे का योगदान है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन शहर को लेकर कुंभकर्णी नींद सोता रहा और आज शहर की दुर्गति के बावजूद जब आम और खास सभी परेशान है तब भी नहीं जागा है। उन्होंने समय रहते सड़कें नहीं सुधारने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में शहर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पार्षदगण मौजूद रहे।