जयपुर/अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अजमेर देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा के साथ मारपीट के मामले को गम्भीरता से लेेते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
सैनी को अजमेर संसदीय क्षेत्र के खरवा में शर्मा के साथ हुई मारपीट की जानकारी दी गई तथा दोषी भंवर सिंह पलाड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सैनी ने देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत को मारपीट की पूरी घटना की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी देखी तथा कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि शर्मा वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर मसूदा से सुशीला कंवर पलाड़ा के सामने खड़े हो गए थे तभी से इनकी भंवर सिंह पलाड़ा से अनबन चल रही है।
अजमेर : चुनावी सभा के मंच पर भाजपा नेताओं में चले घूंसे और लात
मंच पर संचालन को लेकर भाजपा नेताओं में लात घूंसे चले
अजमेर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी की अंतर्कलह उस समय खुलकर उजागर हो गई जब मंच संचालन को लेकर दो भाजपा नेता आपस में भिड़ गए तथा उनमें लातघूंसे चले।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अजमेर लोकसभा क्षेत्र के खरवा में प्रचार कर रहे थे, जहां भाजपा मंडल की ओर से आयोजित सभा में मंच संचालन को लेकर वहां मौजूद अजमेर देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा और राजसमंद से टिकट के दावेदार रहे भंवर सिंह पलाड़ा गुट के लोगों में तकरार हो गई।
बात इतनी बढ़ गई की पलाड़ा गुट से जुड़े लोगों ने नवीन शर्मा के साथ मारपीट की। इससे दोनों गुटों में हाथापाई हो गई। देखते ही देखते मंच लड़ाई का अखाड़ा बन गया और दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चलाए गए।
आखिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों गुटों में किसी तरह बीच बचाव करके स्थिति संभाल ली। पूर्व देहात अध्यक्ष नवीन शर्मा ने आरोप लगाया कि मंच पर असामाजिक तत्वों ने भाजपा की छवि धूमिल करने का काम किया है और ये लोग नहीं चाहते कि अजमेर जिले से भाजपा की जीत हो और भागीरथ चौधरी सांसद बने।
उल्लेखनीय है कि खरवा क्षेत्र जहां आज यह विवाद हुआ वह ब्यावर उपखंड का नजदीकी क्षेत्र है और ब्यावर विधानसभा क्षेत्र राजसमंद जिले में आता है।