Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विदेश में फंसे राजस्थानी छात्रों की मदद के लिए पूनिया की विदेश मंत्री से चर्चा - Sabguru News
होम Delhi विदेश में फंसे राजस्थानी छात्रों की मदद के लिए पूनिया की विदेश मंत्री से चर्चा

विदेश में फंसे राजस्थानी छात्रों की मदद के लिए पूनिया की विदेश मंत्री से चर्चा

0
विदेश में फंसे राजस्थानी छात्रों की मदद के लिए पूनिया की विदेश मंत्री से चर्चा

नई दिल्ली/जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गुरुवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और राजस्थान के छात्र जो कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अध्ययनरत हैं, उनके सम्बंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उनके साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी थे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुलाकात के बाद बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके संबंध में भारतीय दूतावासों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाए जाने की बात कही जहां पर उनकी सुविधाओं और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा और उनको किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके बारे में दिन-प्रतिदिन जानकारी प्राप्त की जाएगी।

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि जहां से संभव हो सकेगा वहां से छात्रों को देश में लाने की पूरी कोशिश की जाएगी और जहां सम्भव नहीं होगा, वहीं पर उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश के उन अभिभावकों को, जिनके बच्चे कोरोना से प्रभावित देशों में अध्ययनरत हैं, उन्हें आश्वासन दिया कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार छात्रों की सुख सुविधा और स्वास्थ्य को लेकर अच्छा प्रबंधन करेगी। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देगी।

जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने की व्यापक व्यवस्था पूरे देश में की है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयासरत है।