जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर तुष्टीकरण की नीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वोट बैंक के कारण प्रभावित इलाक़ों में सख़्ती नहीं दिखा पा रहे है।
डा. पूनियां ने आज वीडियो कांफ़्रेसिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार की नियत ठीक नहीं है, एक समुदाय विशेष के प्रति प्रेम के चलते वो संक्रमित इलाक़ों में कर्फ़्यू और लाक़डाउन की पालना नहीं करवा पा रही है, इन इलाक़ों से निकल कर लोग दूसरे जिलों में जाकर संक्रमण फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यही कारण है की 20 दिन पहले तक प्रदेश के केवल चार जिलों में संक्रमित लोग थे और लाकडाउन के बावजूद 25 जिलों तक संक्रमण पहुंच गया है । डा. पूनिया ने कहा की कुछ लोगों की वजह से प्रदेश के लाख़ो लोगों के जीवन को संकट में नहीं डाला का सकता। वोट बैक खिसकने के डर से अगर सख़्ती नहीं कर पा रहे हो तो समुदाय विशेष के प्रभाव वाले इलाक़ों को बीएसएफ और सीआरपीएफ़ के हवाले कर देना चाहिए।
डा. पुनिया ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष के अपने धर्म को निभाते हुए लाक़डाउन की शुरुवात से ही सामुदायिक रसोई के माध्यम से पूरे प्रदेश में अब तक 60 लाख 73 हज़ार भोजन पैकेट, 22 लाख 33 हज़ार खाद्यसामग्री के पैकेट अपने एक लाख 49 हज़ार कार्यकर्ताओं के माध्यम से बांटे है। इसके साथ ही पीएम केयर फ़ंड में पार्टी के प्रयासों से एक लाख 33 हज़ार लोगों की सहभागिता से प्रदेश से अब तक 15 करोड़ 4 लाख 7 हज़ार 862 रुपए जमा कराए गए है।