जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 50 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर आज प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा सभी निकायों में अधिकृत प्रत्याशी चयन के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। शर्मा ने कहा कि बैठक में निकाय प्रभारी और जिलाध्यक्षों की ओर से आए पैनल के नामों पर चर्चा कर प्रत्याशियों के नामों का चयन किया गया।
श्रीगंगानगर, जयपुर, दौसा, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही, कोटा एवं अलवर जिलों के भी कई पदाधिकारी प्रत्याशियों के नामों का पैनल लेकर यहां पहुँचे।
बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चैधरी, राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
पूनियां ने पटेल एवं सुराणा के निधन पर किया शोक व्यक्त
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल एवं पूर्व मंत्री माणिक चंद सुराणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ड़ा पूनिया ने कहा कि पटेल का निधन एक राजनीतिक युग का अवसान है, राजनीति में संजीदगी एवं बुद्धिमता के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा।
डाॅ. पूनियां ने ट्वीट कर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री माणिक चन्द सुराणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर कहा कि सुराणा का समाचार दुःखद है। परिजनों को भाजपा परिवार की ओर से गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।