नंदीग्राम। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे देश से प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा बंगाल चुनाव में कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
पश्चिम बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम है जिस पर पूरे देश की नजरें बनी हुई है, क्योंकि इस सीट से पश्चिम बंगाल की निवर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा से सुवेन्दू अधिकारी उनके सामने दम ठोंक रहे हैं। गौरतलब है कि अधिकारी ममता सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं और अभी भाजपा से चुनाव लड़ रहे है।
भाजपा राजस्थान से अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का दल नंदीग्राम में चुनावी कमान संभाले हुए है। जैन ने बताया टीम में भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री हेमंत लाम्बा, अजमेर से जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन, कोटपूतली के रविन्द्र सिंह शेखावत जिला मंत्री जयपुर देहात, विवेक शर्मा संयुक्त सचिव राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री नरेश गुप्ता, एवं पंकज निहलवानी व राहुल सिंह इत्यादि शामिल हैं। बंगाल के दूसरे चरण के चुनाव 1 अप्रैल को होने है, जिसमे नंदीग्राम भी है।