Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हम मजबूती के साथ लड़कर कोरोना को करेंगे परास्त : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Headlines हम मजबूती के साथ लड़कर कोरोना को करेंगे परास्त : सतीश पूनियां

हम मजबूती के साथ लड़कर कोरोना को करेंगे परास्त : सतीश पूनियां

0
हम मजबूती के साथ लड़कर कोरोना को करेंगे परास्त : सतीश पूनियां

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चिकित्सकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुये चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिये हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की जंग पूरी ऊर्जा एवं मजबूती के साथ लड़कर उसे परास्त करेंगे।

डा पूनियां आज आमेर विधानसभा क्षेत्र के आमेर पंचायत समिति के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिये हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ हमारी जंग पूरी ऊर्जा के साथ जारी है।

हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करने में अवश्य सफल होंगे। उन्होंने कहा कि वे कोरोना के खिलाफ इस जंग में अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकारात्मकता के साथ आमेर परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होने कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों के बेहतर काम करने पर उन्हें साधुवाद दिया।

डॉ. पूनियां ने कहा कि वह आमेर विधानसभा क्षेत्र सहित राजधानी जयपुर की चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिये लगातार प्रयासरत हैं और विधायक कोष से जालसू के लिये अत्याधुनिक एंबुलेंस के लिए 35 लाख रुप और आरयूएचएस एवं जयपुरिया अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं के लिए 20 लाख देनी चाहिए। की राशि स्वीकृत की है।

उन्होंने कहा कि रोगियों की सेवा और उपचार के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वह कृत संकल्पित हैं। डॉ. पूनियां ने आमेर, अचरोल, चंदवाजी, रुण्डल, मानपुरा, चौंप एवं बगवाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि आमेर पीएचसी और सीएचसी के डाक्टर्स और चिकित्साकर्मियों ने होम आईसोलेशन में कोविड रोगियों का उपचार एवं सेवा कर मिसाल कायम की है, साथ ही वैक्सीनेसन का लक्ष्य भी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इनको विशेष प्रोत्साहन, इनसेंटिव सहित इनके परिजनों के उपचार को प्राथमिकता देनी चाहिए।