जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विप्र सेना द्वारा जरूरतमंदों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए गए 120 सिलेंडर की गाड़ी को आज जयपुर जिले के चौमूं से रवाना किया।
इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, चौमू विधायक एवं पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा एवं विप्र सेना के लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने कहा कि महामारी के इस संकट से उबरने के लिए सरकारें व संस्थाएं जो संभव सहयोग हो सकता है, कर रहे हैं। ऐसे में काफी लोग व्यक्तिगत और सामाजिक तौर पर भी जरूरतमंदों की भोजन, राशन और दवाइयों की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह विप्र सेना का अभिनंदन करते हैं कि जिन्होंने इस महामारी में खासतौर पर जो बड़ी जरूरत है ऑक्सीजन की, इनके द्वारा उपलब्ध कराए ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लोगों को जीवन देने का काम होगा। उन्होंने विप्र सेना की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन सिलेंडरों से शेखावाटी के लोगों को संजीवनी देने का काम होगा।
उन्होंने कहा इस पहल का अभिनंदन करते हुए गुजारिश की कि कोरोना की एडवाइजरी का सभी लोग पालन करते हुए यथायोग्य जिनसे जो सहयोग हो सके, जरूरतमंदों की मदद करें, पीड़ितों की सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज