जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने केन्द्र की मोदी सरकार के अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई धर्मावलंबियों की भारतीय नागरिकता को लेकर लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक बताया है।
डा पूनियां ने कहा कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी गई अधिसूचना से अब पड़ोसी देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता मिल सकेगी।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है। डॉ. पूनियां ने कहा कि नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 16 के अंतर्गत मोदी सरकार ने राजपत्र के जरिये यह अधिसूचना जारी की है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी, ईसाई आदि अब भारत के निवासी हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार नए संशोधन में मोदी सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आकर पाली, जालोर, सिरोही, उदयपुर और बाड़मेर में रह रहे ऐसे लोगों को भी यह सहूलियत दी है, जिससे राजस्थान में रह रहे इन लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।