Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा, जिसमें सेना का बड़ा योगदान होगा : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Headlines भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा, जिसमें सेना का बड़ा योगदान होगा : सतीश पूनियां

भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा, जिसमें सेना का बड़ा योगदान होगा : सतीश पूनियां

0
भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा, जिसमें सेना का बड़ा योगदान होगा : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि भारत आने वाले समय में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा, जिसमें सेना का बड़ा योगदान होगा।

डा पूनियां भारतीय सेना के शौर्यपूर्ण एवं गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में अमर जवान ज्योति स्मारक पहुंचकर सेना के शौर्य व जज्बे को सलाम एवं अभिनंदन करने के बाद आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमर जवान ज्योति पर उन असंख्य वीर शहीदों के नाम की इबारत लिखी हुई है, जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता के लिये अपने जीवन का सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की अक्षुण्णता एवं लोकतंत्र की उपलब्धि के बाद में भारत की सेना अपने आपमें दूसरी बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने संसाधन के नाते और संख्या के नाते ही नहीं, गुणात्मक रूप से भी भारत की सेना ने वह सब अर्जित कर लिया जो किसी जमाने में केवल थ्री नॉट थ्री राइफल के नाम से जानी जाती थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शासन में 94 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादन के बजट के साथ आज 411 रक्षा उपकरण भारत की सेना बनाती है और यही नहीं 75 देशों को निर्यात भी करती है। अग्नि से लेकर ब्रह्मोस तक मिसाइलें स्वदेशी तकनीक का सहारा लेकर बन रही हैं।

डा पूनियां ने कहा कि आज महिलाएं फाइटर प्लेन और तोपों को भी अच्छे तरीके से संभाल रही हैं, इसलिए भारत की सेना ने अनेक अवसरों पर देश की बाहरी और भीतरी सुरक्षा को जिस तरीके से ताकत और अंजाम दिया है, लगता है कि भारत आने वाले समय में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा, जिसमें भारत की सेना का बड़ा योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि नाम एवं अनाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत की सेना के शौर्यपूर्ण 75 वर्ष पूर्ण होने पर उनके शौर्य और पराक्रम को जो पिछले दिनों कारगिल से लेकर तवांग और डोकलाम में पूरे विश्व ने देखा।