जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश बड़ी संख्या में टीकाकरण कर वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूती से लड़ रहा है।
डॉ. पूनियां ने आज अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे अब एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज भारत ने पूरे विश्व में कोविड-19 से लड़ने में सर्वाधिक सफलतम मापदंड पेश किए हैं, चाहे पूरे विश्व को वैक्सीन सप्लाई करना हो फिर चाहे अपने देश में 12 करोड़ से अधिक लोगों को अभी तक वैक्सीन लगाना हो, ऐसे में राजनीतिक लाभ के लिए अनर्गल बयानबाजी करना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शोभा नहीं देता, अब राज्य सरकारों को भी स्वतंत्रता है कि वे कंपनियों से प्रत्यक्ष तौर पर वैक्सीन खरीद कर ये प्रतिरक्षा लोगों को उपलब्ध करवा सकते हैं।
डॉ. पूनियां ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में भारत ने अग्रिम भूमिका निभाई है, टीकाकरण में हम अव्वल हैं, साथ ही कोरोना से भी मजबूती से जंग लड़ रहे हैं।