जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सभी देशवासियों के लिए फ्री वैक्सीनेशन करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।
डा पूनियां ने इसके लिए मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिये देश के सभी लोगों को फ्री वैक्सीनेशन करने का उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि इसका पूरा रोडमैप तय हो गया, भारत की दो स्वदेशी वैक्सीन के अलावा भारत की अन्य कंपनियां भी वैक्सीन बनाएंगी, जिससे देश के सभी लोगों को वैक्सीनेशन से अच्छी प्रतिरक्षा मिल सकेगी।
डॉ. पूनियां ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में राज्य सरकार व कांग्रेस को किसी किस्म की सियासत की आवश्यकता नहीं थी, भारत वही अनूठा देश है, जहां मोदी के कुशल नेतृत्व में सबसे पहले दो स्वदेशी वैक्सीन बनी और आज तक 23 करोड़ से अधिक लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन हो चुका है। 21 जून से केंद्र सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ सबको मुफ्त वैक्सीन लगवाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों को बड़ा संबल दिया है, इसको लेकर प्रधानमंत्री ने दीपावली तक गरीबों को निशुल्क खाद्यान उपलब्ध करवाने का अभिनव फैसला किया है, जिसके माध्यम से 80 करोड़ से अधिक लोगों को राशन निशुल्क मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इन लोकहितकारी निर्णयों ने घटिया राजनीति करने वाली कुछ राज्य सरकारों को यह आइना दिखाया है कि जिम्मेदारी का निर्वहन के लिए प्रतिबद्धता कैसी होती है।