Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बजरी माफिया का आतंक, प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट : सतीश पूनिया - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur बजरी माफिया का आतंक, प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट : सतीश पूनिया

बजरी माफिया का आतंक, प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट : सतीश पूनिया

0
बजरी माफिया का आतंक, प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट : सतीश पूनिया

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने राज्य में कानून व्यवस्था एवं बजरी माफियाओं के आतंक पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बजरी माफिया का बढ़ता आतंक चिंताजनक है।

पूनिया ने आज आमेर में कहा कि कांग्रेस की सरकार को करीब 13 महीने हो चुके हैं, इतने कम समय में ही सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है, अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद गृहमंत्री भी हैं, लेकिन उनसे कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है, अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बजरी खनन माफिया सरकार से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं। वे अपने वाहनों से सामान्य जन से लेकर पुलिस तक को कुचलने में नहीं चूकते हैं।

डा पूनिया ने कहा कि धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पगुली गांव के जंगलों में बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बजरी की ट्राॅली में सवार एक नाबालिग की मौत बहुत चिंताजनक हैं।

पूनिया ने कहा कि अब तो सरकार के विधायक एवं मंत्री भी सरकार के कार्यों से निराश है और खुलेआम सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने लगे हैं। कल ही टोडाभीम के विधायक पृथ्वीराज मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत पर जनहित के काम नहीं कराने का आरोप लगाया है।

इसी तरह कुछ दिन पूर्व ही कोटा में हुई बच्चों की मौतों पर भी सरकार की आंतरिक कलह सामने आई थी, सरकार दो धडों में बंटी हुई है और आपसी खींचतान से ग्रसित यह सरकार प्रदेश का विकास करना तो दूर कानून व्यवस्था भी नहीं संभाल सकती।

उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर के विधायक दानिश अबरार ने बजरी माफियाओं की कारगुजारी को बताते हुए अपनी ही सरकार की आंखे खोली हैं। बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा ने भी आरोप लगाया कि डीआईजी इस बजरी प्रकरण में सम्मिलित है। यह बहुत चिंताजनक है।

पिछले वर्ष उच्चतम न्यायालय ने रोक के बावजूद राज्य में अवैध बजरी खनन पर सीएस, एसीएस खान व डीजीपी को अवमानना नोटिस जारी किया था। इस अवैध खनन में खान विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस महकमा भी शामिल है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लोग संगठित होने लगे हैं, लेकिन खनन विभाग, पुलिस एवं प्रशासन का साथ नहीं मिलने से बजरी का अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। तेज गति से चलने वाले अवैध बजरी के ट्रक और ट्रैक्टर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

विधानसभा क्षेत्र आमेर का दौरा

डाॅ. सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर का दौरा कर स्वयं के द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने कुंडा क्षेत्र में बोरिंग का उद्घाटन किया और बाग बस्ती का दौरा कर पानी बिजली सड़क आदि सुविधाओं के विस्तार हेतु चर्चा की। पूनियां ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण कर पुराने जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण का आश्वासन दिया।