Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निर्वाचित महापौर को निलंबित करना, कांग्रेस की सुनियोजित साजिश : पूनियां - Sabguru News
होम Breaking निर्वाचित महापौर को निलंबित करना, कांग्रेस की सुनियोजित साजिश : पूनियां

निर्वाचित महापौर को निलंबित करना, कांग्रेस की सुनियोजित साजिश : पूनियां

0
निर्वाचित महापौर को निलंबित करना, कांग्रेस की सुनियोजित साजिश : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर एवं तीन पार्षदों को निलंबित करने के मामले में कांग्रेस पर सुनियोजित साजिश करने का आरोप लगाते हुए इसे राज्य सरकार का तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक कदम करार दिया है।

डा पूनियां ने आज इस मामले में मीडिया से कहा कि भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन करेगी। उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार का काला फैसला बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्वाचित महापौर को इस तरह निलंबित करना, यह राजस्थान का पहला मामला है। यह तो पता था कि कांग्रेस प्रतिशोध करती है लेकिन निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि को इस तरह अपमानित करना, यह पहली बार हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सुनियोजित साजिश थी, जयपुर में भाजपा को जनता का बड़ा समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस को जयपुर में निगम में हार का इतना मलाल था कि पहले कमेटियों एवं बजट को लेकर भेदभाव किया और इसकी परिणति रविवार को हुई। उन्होंने राज्य में सामूहिक दुष्कर्म जैसे अपराधों में तो अपराधी पकड़ा नहीं जाता और सामान्य वाद विवाद के मामलें में इस तरह की कार्रवाई करना सरकार का यह तानाशाहपूर्ण रवैया हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलें प्रदेश में बीकानेर एवं जोधपुर में भी हुए लेकिन जहां नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड था वहां कार्रवाई लंबित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे लेकर कानूनी लड़ाई तो लड़ेगी लेकिन इससे पहले आज सायं पांच बजे जयपुर में सभी 250 वार्डों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेशभर में पूर्वाह्न ग्यारह बजे कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मंडलों पर प्रदर्शनकर विरोध जताया जाएगा। इसके बाद कोरोना की सामान्य स्थिति होने पर इस मुद्दे को लेकर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ अभियान करेगी और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

इसी तरह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीक़े से चुन कर आयी जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर का निलंबन निंदनीय है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (6) में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर आरोप पत्र जारी करने से पहले ही निलंबन का यह पहला मामला है। कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की धुरी ‘स्थानीय निकायों’ को समाप्त करने के लिए अबोध शस्त्र हाथ में ले रही है जो इन्हीं के लिए मारक सिद्ध होगा।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राम लाल शर्मा ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के अंदर विश्वास नहीं रहा हैं।

महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन को रद्द करने की मांग

अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने राज्य सरकार से जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन को रद्द करने की मांग की है।

धाभाई ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर यह मांग की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई जनप्रतिनिधि गुर्जर का इस प्रकार से निलंबन अनुचित है और महासंघ इसकी कड़ी निंदा करता है। इस प्रकार की जल्दबाजी में की गई कार्यवाही का वह विरोध प्रकट करते हैं।

उन्होंने कहा कि जयपुर प्रथम महिला महापौर बहुत ही सहरानीय कार्य कर रही थी। उन्होंने इसे राज्य सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस प्रकार से जयपुर ग्रेटर महापौर की जयपुर नगर निगम की सदस्यता रद्द करना एक तानाशाही रवैया है और कानून का दुरुपयोग किया गया है।

उन्होंने ने पत्र में कहा कि इस कोरोना महामारी आपदा के दौरान इस प्रकार के आदेश जारी करना उचित एवं न्याय संगत नहीं है और आम जनता में गलत संदेश गया है जिससे काफी रोष है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि निलबंन आदेश को निरस्त किया जाना चाहिए।

जयुपर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, 3 पार्षद निलंबित

जांच रिपोर्ट के आधार पर महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबित किया : शांति धारीवाल