जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह न तो बहन-बेटियों को सुरक्षा दे पा रहे और न ही किसान और युवाओं से किए हुए वादों को पूरा कर पाए है, ऐसे में मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के तौर पर वह पूरी तरह विफल रहे हैं।
डॉ. पूनियां ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सोशल मीडिया पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि हे भगवान, आज फिर अपराध सुर्खियों में हैं, शनिवार रात भीलवाड़ा में तस्करों ने जांबाज सिपाहियों की जान ले ली, लोहार्गल (झुंझनूं) की पहाड़ियों में आदमी को जिंदा जला दिया।
खेड़ली (अलवर) और नागौर में बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, बेहतर है राज्य सरकार पुलिस की पंचलाइन बदल दे.. “अपराधियों में भरोसा-आम जन में भय”। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, आमजन भय में जीने को मजबूर है, प्रदेश की भयावय स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने भीलवाड़ा जिले में नाकाबंदी के दौरान दो स्थानों पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और शहीद हुए रायला थाने के सिपाही पवन कुमार जाट और कोटडी थाने के सिपाही ऊंकार रेबारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।