मैसूरु। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार के 14 विधायकों के इस्तीफे पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे एक अच्छी घटना करार दिया है।
गौडा ने यहां पत्रकारों से कहा कि हालांकि इस कदम में कुछ समय की देरी हुई और अंत में विधायकों ने सरकार पर अपना गुस्सा दिखाया और बड़ी संख्या में बाहर आ गए। यह घटना दर्शाती है कि सरकार चलाने को लेकर जद (एस) और कांग्रेस दोनों पार्टियों में भारी फूट है।
विधायकों के इस्तीफे को लेकर भाजपा की ओर से कोई ‘ऑपरेशन लोटस’ होने से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे खुद बिखर जाते हैं तो भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि विधानसभा में उनके पास विधायकों की पर्याप्त संख्या है और वह बड़ी जिम्मेदारी से सरकार चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधायकों ने अच्छी तरह से जानते हुए कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और पार्टी में बने रहने से भविष्य के लिए कोई अवसर नहीं है, इस्तीफा दे दिया है।