Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में भाजपा की बागी सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख निवार्चित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में भाजपा की बागी सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख निवार्चित

अजमेर में भाजपा की बागी सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख निवार्चित

0
अजमेर में भाजपा की बागी सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख निवार्चित

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के प्रथम नागरिक के रूप में एक बार फिर सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख निर्वाचित घोषित की गई।

आज संपन्न हुई जिला प्रमुख निर्वाचन प्रक्रिया के तहत हुए मतदान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने सुशील कंवर पलाड़ा को निर्वाचित घोषित किया। सुशील पलाड़ा जो कि भाजपा से बागी होकर चुनाव मैदान में डटी रही को 23 मत तथा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेंद्र सिंह मझेवला को नौ मत मिले।

इस तरह भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में कांग्रेस के समर्थन से सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख बनी। उनके समर्थन में कांग्रेस के लाल तंवर ने अपना नामांकन वापस लिया। सुशील कंवर पलाड़ा भाजपा की ओर से ही वर्ष 2010 से 2013 के बीच अजमेर की जिला प्रमुख तथा बाद में मसूदा क्षेत्र से भाजपा विधायक भी रही।

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़़ा के पति भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने आज भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। संगठन का टिकट उनकी पत्नी को नहीं दिए जाने से आहत पलाड़ा ने आज कांग्रेस के समर्थन से अपनी पत्नी और शुरू से ही जिला प्रमुख की दावेदार रही सुशील कंवर पलाड़ा को जिला प्रमुख बनवाने में सफलता हासिल की।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर उनकी पत्नी को जिला प्रमुख निर्वाचित किए जाने के बाद पलाड़ा ने मीडिया के समक्ष अपनी टिप्पणी में कहा कि भाजपा एक कैडर वाली पार्टी रही है लेकिन वर्तमान में उच्च पदों पर बैठे लोग जनभावनाओं के खिलाफ टिकट वितरण कर रहे हैं इसलिए आज मैं भाजपा को छोड़ता हूं।

उन्होंने फिलहाल कांग्रेस में जाने की बात को इंकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, डॉ रघु शर्मा, जिले के कांग्रेस एमएलए का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की जीत में कांग्रेस का आशीर्वाद रहा है और मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सभी के सहयोगों से जन विश्वासों पर खरा उतरकर जिले का विकास एवं जनसेवा करुंगा।