Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार चुनाव : भाजपा ने जारी की 121 सीटों की सूची - Sabguru News
होम Bihar बिहार चुनाव : भाजपा ने जारी की 121 सीटों की सूची

बिहार चुनाव : भाजपा ने जारी की 121 सीटों की सूची

0
बिहार चुनाव : भाजपा ने जारी की 121 सीटों की सूची

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटे की 121 सीटों की सूची आज जारी कर दी।

राजग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी, जिसके तहत जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में 122 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झोली में 121 सीट गई है।

भाजपा ने अपने कोटे की सीटों की सूची जारी कर बताया कि पार्टी पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर (सु), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया एवं बेतिया, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि (सु), गोविंदगंज, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया और ढाका सीट पर चुनाव लड़ेगी।

भाजपा सीतामढ़ी जिले के रीगा, बथनाहा (सु), परिहार एवं सीतामढ़ी, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी, खजौली, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर( सु) एवं झंझारपुर, सुपौल जिले के छातापुर, अररिया जिले के नरपतगंज, फाॅरबिसगंज, जोकीहाट, एवं सिकटी, किशनगंज जिले के बहादुरगंज एवं किशनगंज, पूर्णिया जिले के बायसी, बनमनखी (सु) एवं पूर्णिया, कटिहार जिले के कटिहार, बलरामपुर, प्राणपुर एवं कोढ़ा (सु), सहरसा जिले के सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

दरभंगा जिले के गौराबौड़ाम, अलीनगर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी और जाले, मुजफ्फरपुर जिले के औराई, बोचहा (सु), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बरुराज, पारू और साहेबगंज, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, बरौली और गोपालगंज, सीवान जिले के सीवान, दरौली (सु), दरौंधा एवं गोरियाकोठी, सारण जिले के बनियापुर, तरैया, छपरा, गरखा, अमनौर एवं सोनपुर, वैशाली जिले के हाजीपुर, लालगंज, राघोपुर और पातेपुर (सु), समस्तीपुर जिले के उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर एवं रोसड़ा (सु) तथा बेगूसराय जिले के बछवाड़ा, बेगूसराय एवं बखरी (सु) विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी ताल ठोकेंगे।

वहीं, भाजपा के खाते में भागलपुर जिले की बिहपुर, पीरपैंती (सु), कहलगांव एवं भागलपुर सीट, बांका जिले की बांका और कटोरिया (सु), मुंगेर जिले की मुंगेर, लखीसराय जिले की लखीसराय, नालंदा जिले की बिहारशरीफ, पटना जिले की बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, बिक्रम, भोजपुर जिले की बड़हरा, आरा, तरारी एवं शाहपुर तथा बक्सर जिले की ब्रह्मपुर एवं बक्सर सीट भाजपा के खाते में गई है।

इसी तरह कैमूर जिले की रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ और चैनपुर, रोहतास जिले की डेहरी और कारकाट, अरवल जिले की अरवल, औरंगाबाद जिले की गोह एवं औरंगाबाद, गया जिले की गुरुआ, बोधगया (सु), गया टाउन और वजीरगंज, नवादा जिले की रजौली (सु) हिसुआ और वारसलीगंज तथा जमुई जिले की जमुई विधानसभा सीट भी भाजपा की झोली में गई है।