नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए शुक्रवार को घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी किया।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में पार्टी का घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी किया, जिसमें शहर की झुग्गी में रहने वाले को फ्लैट सहित कई सेवाओं का वादा किया गया है।
आदेश गुप्ता ने 12 सूत्रीय घोषणा पत्र को पढ़ते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाओं को एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरित और स्वच्छ दिल्ली के लिए सौ प्रतिशत कचरे को संसाधित किया जाएग और हर झुग्गीवासी को फ्लैट मुहैया कराया जाएगा, 17,000 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि एमसीडी स्कूलों में मेधावी लड़कियों को मुफ्त साइकिल प्रदान की जाएगी। एमसीडी के 250 वार्डों के लिए चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।