Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bjp releases sankalp patra for chhattisgarh-छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने समेत बीजेपी ने किए कई वादे - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने समेत बीजेपी ने किए कई वादे

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने समेत बीजेपी ने किए कई वादे

0
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने समेत बीजेपी ने किए कई वादे
bjp releases sankalp patra for chhattisgarh
bjp releases sankalp patra for chhattisgarh
bjp releases sankalp patra for chhattisgarh

रायपुर। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने, 60 साल से अधिक के किसानों को एक हजार रूपए की पेंशन देने, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 हजार रूपए की मौजूदा बीमा राशि को बढ़ाकर एक लाख करने का वादा किया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में नवा छत्तीसगढ़ संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे। शाह ने इस अवसर पर पिछले 15 वर्षों में रमन सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का जहां जिक्र किया, वहीं मुख्यमंत्री डा.सिंह ने इसमें किए गए वादों का ब्योरा दिया।

संकल्प पत्र में 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को एक हजार रूपए मासिक पेंशन देने, पांच वर्ष में दो लाख नए पम्प कनेक्शन देने, दलहन और तिलहन फसलों की न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर खरीद करने, लघु वनोपज का न्यूनतम सर्मथन मूल्य बढ़ाकर डेढ़ गुना करने, प्रदेश को नक्सलवाद सें पूरी तरह से मुक्त बनाने का वादा किया गया है।

इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए गुरू घासी दास एवं अमर शहीद गुन्डूराव छात्रवृत्ति शुरू करने, निराश्रित पेंशन में वृद्धि करने, शहरी एवं ग्रामीण के लोगों को आवास मुहैया करवाने, नोनी सुरक्षा योजना में मिलने वाली एक लाख रूपए की राशि को बढ़ाकर दो लाख रूपए करने, कक्षा 9वीं में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क साईकिल देने, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने, कक्षा एक से 12 वी तक सभी छात्रों को निशुल्क पुस्तक एवं गणवेश देने का तथा महिलाओं को व्यापार के लिए दो लाख एवं महिला स्व सहायता समूहों पांच लाख रूपए बगैर ब्याज के देने का वादा किया गया है।

संकल्प पत्र में अम्बिकापुर एवं जगदलपुर से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, 200 करोड़ रूपए के उद्यमिता मास्टर फंड की स्थापना, पेंशनर को एक हजार रूपए प्रति माह चिकित्सा शिक्षा भत्ता देने, पत्रकार एवं फोटो पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करने, छोटे व्यापारियों के लिए पांच लाख रूपए का व्यापार बीमा करवाने तथा राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण का वादा किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष शाह ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री डा.सिंह ने 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ को बदलने की भरसक कोशिश की है। उन्होंने नक्सलवाद पर नकेल लगाने का काम किया और वह लगभग खात्मे की तरफ है। उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ को पावर हब, सीमेन्ट हब, हेल्थकेयर हब बनाने में वह सफल रहे जबकि अब वह इसे डिजिटल हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे है।

उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की रमन सरकार छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की अनदेखी की जबकि मोदी सरकार ने लागत के डेढ़ गुना राशि के आधार पर समर्थन मूल्य तय किया। उन्होंने कांग्रेस पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी को नक्सलवाद में क्रान्ति दिखती है, वह राज्य का क्या भला कर सकती है।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कांग्रेस को उसके कल जारी घोषणा पत्र पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह झूठ का पुलिन्दा एवं लोगो से छलावा है। उन्होने कहा कि लगभग 40 हजार करोड की उसने घोषणाएं की है जोकि वार्षिक बजट का लगभग आधा है, जिसे पूरा करना संभव नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए है उसे शत प्रतिशत पूरा करेंगी।