जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मंत्री राजकुमार रिणवा, बाबूलाल वर्मा तथा धनसिंह रावत का टिकट काट दिया है। इसी तरह रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा, चाकसू से लक्ष्मीनाराण बैरवा, संगरिया से कृष्ण कड़वा, जैसलमेर से छोटू सिंह, चौहटन से तरूण कागा, कठूमर से मंगलाराम, गढ़ी से जीतमल खाट की टिकट भी काट दी गई है।
भाजपा द्वारा बुधवार को जारी की गई दूसरी सूची में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को मालवीय नगर तथा उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को झोटवाड़ा से फिर चुनाव लड़ने का मौका दिया है। बस्सी से पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस में रहे अभिनेष महर्षि को भाजपा का दामन थामते ही रतनगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। दूदू से प्रेम चंद बैरवा तथा बगरू से कैलाश वर्मा पर फिर भरोसा किया गया है। हाल ही में कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताने वाले बांसवाडा से विधायक एवं राज्यमंत्री धनसिंह रावत को भी टिकट नहीं दिया गया है।
सीट उम्मीदवार का नाम
1 श्रीगंगानगर से विनीता आहूजा
2 अनूपगढ़ (एससी) से संतोष बावरी (शिमला बावरी का टिकट कटा)
3 संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपीणी (कृष्णा कड़वा का टिकट कटा)
4 बीकानेर (पश्चिम) से गोपाल जोशी
5 श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत (कृष्णा राम का टिकट कटा)
6 नोखा से बिहारलाल बिश्नोई
7 रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि (राजकुमार रिणवा का टिकट कटा)
8 सीकर से रतन जलधारी
9 दूदू से प्रेमचंद बैरवा
10 झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत
11 मालवीय नगर से कालीचरण सराफ
12 बगरू (एससी) से कैलाश वर्मा
13 बस्सी (एसटी) से कन्हैयालाल मीणा
14 चाकसू (एससी) सेरामोतार बैरवा (लक्ष्मीनारायण का टिकट कटा)
15 रामगढ़ से सुखवंत सिंह (ज्ञानदेव आहूजा का टिकट कटा)
16 कठूमर से बाबूलाल मैनेजर (मंगलराम का टिकट कटा)
17 बसेड़ी (एससी) से छितरिया जाटव (रानी सिलोटिया का टिकट कटा)
18 राजाखेड़ा से अशोक शर्मा
19 हिण्डौन (एससी) से मंजू खैरवाल (राजकुमारी जाटव का टिकट कटा)
20 सिकराय (एससी) से विक्रम बंसीवाल
21 जैसलमेर सांगसिंह भाटी (छोटूसिंह भाटी का टिकट कटा)
22 पोकरण से प्रताप पुरी (शैतानसिंह का टिकट कटा)
23 शिव से खुमाण सिंह
24 चौहटन से आदूराम मेघवाल (तरुणराय कागा का टिकट कटा)
25 गढ़ी (एसटी) से कैलाश मीणा (जीतमल खांट का टिकट कटा)
26 बांसवाड़ा (एसटी) से अखड़ू महीरा (धनसिंह रावत का टिकट कटा)
27 कपासनसे अर्जुन जीनगर
28 नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह
29 जहाजपुर से गोपीचंद मीणा
30 केशवराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल (बाबूलाल वर्मा का टिकट कटा)
31 डग से कालूलाल मेघवाल (रामंचद्र का टिकट कटा)
बगावत से बीजेपी के माथे पर बल, कांग्रेस में तूफान से पहले की शांति