सिरोही। प्रदेश में बिगड रही कानून व्यवस्था के चिरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल व विधायक समाराम गरासिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रदेश भर में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दलितों के हितों के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसी सरकार को दलित समाज शीघ्र जवाब देगी।
कार्यक्रम प्रभारी सुरेश सिंदल ने बोला कि दलित विरोधी राजस्थान सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार पर समय पर कानूनी कारवाही नहीं कर रही है। विधायक गरासिया ने कहा कि बार बार सरकार दलितों के चालान काट कर राजस्व वसूली कर एसटी एससी को परेशान कर रही है।
पूर्व चेयरमैन सुरेश थिंगर माउंट ने भी सरकार के दलितों के ऊपर अन्याय पर बताया। पाली में दलित युवक के सिर कुचलने की घटना, मांडलगढ़ में दलित युवक को पेड़ पर बांधकर मारपीट, अलवर में दलित बच्ची के साथ बालात्कार सहित प्रदेश के सभी इलाको में दलितों पर अत्याचार की निर्मम घटनाएं हो रही हैं।
प्रदर्शन में पूर्व एसटी अध्यक्ष धनाराम मीणा, मगनलाल मीणा, महामंत्री रतन लाल गरासिया, सरपंच सरमा राम गरासिया, हसमुख मेघवाल, कैलाश मेघवाल कालन्द्री, कुंदनमल राठी शिवगंज, संजय पार्षद, प्रवीण राठौर, शेषमल गर्ग, संजय परमार, राजेन्द्र कुमार, अभिषेक, चम्मत पार्षद आबूरोड, चेयरमेन जितेंद्र कुमार, सुरेश सगरवंशी, लोकेश खंडेलवाल, नारायण देवासी, दीपाराम पुरोहित, महिपाल चारण, रणछोड़ गवारिया, सवाराम हीरागर, शंकर नाथ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।