जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में विश्वास मत पर सदन छोड़कर जाने वाले चार विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
14 अगस्त से शुरू हुए विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर रहने वाले जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, गढ़ी से विधायक कैलाश मीणा, घाटोल से विधायक हरेंद्र निनामा एवं धरियावद विधायक गोतमलाल मीणा को आज भाजपा कार्यालय बुलाया था जहां उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया से बात कर अपनी सफाई दी। ये सभी विधायक इसके बाद पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनियां एवं प्रभारी महामंत्री चंद्र शेखर से भी मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा ने विभाजन की मांग नहीं की। यदि ऐसा किया जाता तो इन विधायकों की अनुपस्थिति के कारण भाजपा को 71 मत ही मिलते और पार्टी की किरकिरी होती। इस मामले को पार्टी आलाकमान ने भी गंभीरता मानते हुए रिपोर्ट तलब की है।