Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही : ओम माथुर पहुंचे मारकुण्डेश्वर धाम, पूजा अर्चना कर शीश नवाया - Sabguru News
होम Headlines सिरोही : ओम माथुर पहुंचे मारकुण्डेश्वर धाम, पूजा अर्चना कर शीश नवाया

सिरोही : ओम माथुर पहुंचे मारकुण्डेश्वर धाम, पूजा अर्चना कर शीश नवाया

0
सिरोही : ओम माथुर पहुंचे मारकुण्डेश्वर धाम, पूजा अर्चना कर शीश नवाया

सिरोही। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने जन्मदिन से एक दिन पूर्व सिरोही जिले के प्राचीन मारकुंडेश्वर धाम शिव मंदिर एवं मां शारदा के जग प्रसिद्ध सरस्वती धाम में दर्शन पूजा अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि, लोक कल्याण की कामना की। स्थानीय कार्यकर्ताओं और आमजन से रूबरू होकर उन्होंने मंदिर क्षेत्र की उपेक्षा और इसके विकास को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा।

माथुर शनिवार को अजारी स्थित मारकंडेश्वर धाम पहुंचे, जहां भाजपा नेता एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष किरण राजपुरोहित, नारायण देवासी, विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक गुलाब सिंह राजपुरोहित, अरुण परसरामपुरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशु वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष लीलाराम प्रजापत, सिरोही नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अगुवाई कर उनका स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर माथुर के साथ पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन भी थे।

माथुर ने मंदिर में आराधना, पूजा अर्चना में भाग लिया। इस मौके पर माथुर ने स्थानीय मंदिर से उनके पुराने जुड़ाव व आस्था के बारे में चर्चा करते हुए पुराने दिनों का स्मरण किया।

माथुर ने मारकुन्डेश्वर धाम में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि सिरोही क्षेत्र के प्रत्येक गांव के लोगों के साथ पुराना नाता है। उन्होंने संगठन के कार्यो में स्थानीय दिवगंत महन्त महादेव नाथजी के मिले सहयोग स्नेह का स्मरण करते हुए कहा कि जब संसाधनों के अभाव के समय पार्टी कार्य कर रहे थे तब महन्तजी का काफी सहयोग मिलता था और आज जब पार्टी वटवृक्ष के रूप में खड़ी है कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम की उपस्थिति देख कर बहुत खुशी होती है।

इस अवसर पर हिम्मत राजपुरोहित, मंडल महामंत्री अर्जुन पुरोहित, कालूराम सेन, करणसिंह भाटी, सरपंच प्रतिनिधि वागेन्द देवासी, महिला मोर्चा की रंभादेवी माली, धन्नाराम मीणा, दिग्विजयसिंह, हिम्मत रावल सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।