बीकानेर। हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा है कि हिन्दुत्व की समान विचारधारा के चलते भाजपा-शिवसेना महागठबंधन को महाराष्ट्र में स्थिर सरकार के लिए राज्य की जनता ने बहुमत दिया है, लिहाजा दोनों दलों को हिंदुओं के हित के लिए मिलकर सरकार बनानी चाहिए।
शिंदे ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सरकार बनाने हो रहे विलंब का लाभ विरोधी दल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में असमय वर्षा के कारण किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में महाराष्ट्र की जनता के हित के लिए भाजपा-शिवसेना शीघ्रातिशीघ्र मिलकर गठबंधन की स्थिर सरकार बनाएं।
शिंदे ने कहा कि समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ, विविध आध्यात्मिक और राष्ट्रप्रेमी संगठनों की भी यही इच्छा है कि संगठित हिन्दू शक्ति का विभाजन न हो। वर्ष 1992-93 में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बनी बाबरी मस्जिद के गिराने पर महाराष्ट्र में दंगे भड़के थे।
शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय श्रीरामजन्मभूमि के संदर्भ में निर्णय देने वाली है, उसके पश्चात भी देशविरोधी शक्तियां देश में अराजकता फैला सकती हैं। ऐसी स्थिति में राज्य में स्थिर और सक्षम सरकार होना आवश्यक है, यही राज्य के हिन्दुत्वनिष्ठों की इच्छा है।