जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने राजस्थान में पुलिस के संरक्षण में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से अपराधियों में कानून का खौफ पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
गोयल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बहुत से मामलों में कानून के रखवालों की अपराधियों से सांठ-गांठ की भूमिका भी सामने आई है। उन्होंने थानागाजी प्रकरण, बजरी माफिया के संरक्षण और अन्य मामले जिनमें पुलिस अधिकारी सीधे-सीधे तौर पर दोषी है, ऐसे अधिकारियों को स्थायी रूप से कार्यमुक्त किया जाए।
गोयल ने कल जयपुर में लूट के इरादे से व्यापारी सतीश बंसल पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को शीघ्र पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पिछले पांच महिनों में राज्य में अपराध की स्थिति भयानक रूप धारण कर चुकी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में गहलोत सरकार नाकाम रही है।
राज्य में लोगों में भय का माहौल बन गया है। उन्होंने राजस्थान मेें बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता की सुध लें एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें।