अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने कहा है कि पार्टी की पूरे देश में काम करने की विशेष शैली के कारण अपनी पहचान है और संगठन इसका प्राणतत्व है।
डॉ. पूनिया ने आज अजमेर में ब्यावर रोड दौराई के निकट एक रिसोर्ट में अजमेर शहर भाजपा के दो दिवसीय चिंतन शिविर के समापन सत्र में भाग लेने आए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चिंतन शिविर का मकसद संगठन की कार्य समीक्षा एवं आगे की कार्य योजना पर विचार, मनन तथा चिंतन करना है।
उन्होंने बताया कि संगठन स्तर के 35 जिलों में चिंतन शिविर संपन्न हो चुके हैं और शेष में संगठनात्मक चिंतन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविरों के माध्यम से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को काम करने की दिशा एवं मजबूती के साथ ऊंचाइयां मिलती है।
उन्होंने चिंतन शिविर में जीत का मंत्र फूंका जो कि 2023 के आने वाले विधानसभा चुनाव के केंद्र में रहा। चुनाव जीतने के लिए संगठन को मजबूत करने व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने पर जोर दिया गया।