Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बजट में किसान कर्जा माफी एवं भ्रष्टाचार पर CM की प्रतिबद्धता कहीं नहीं दिखती : पूनियां - Sabguru News
होम Headlines बजट में किसान कर्जा माफी एवं भ्रष्टाचार पर CM की प्रतिबद्धता कहीं नहीं दिखती : पूनियां

बजट में किसान कर्जा माफी एवं भ्रष्टाचार पर CM की प्रतिबद्धता कहीं नहीं दिखती : पूनियां

0
बजट में किसान कर्जा माफी एवं भ्रष्टाचार पर CM की प्रतिबद्धता कहीं नहीं दिखती : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत राज्य सरकार के बजट को चुनाव जैसा लोकलुभावन बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें किसान कर्जा माफी और बेरोजगारी से लेकर भ्रष्टाचार तथा अपराध नियंत्रण पर मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता कहीं नहीं नज़र नहीं आती।

डा पूनियां ने अपनी बजट प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाजीवी हैं, कथनी और करन में अंतर है। इस तरह की घोषणाएं हैं जैसे कल ही चुनाव में जाना है, लेकिन वादाखिलाफी एवं झूठे वादों से प्रदेश का किसान और युवा 2023 में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए आक्रोशित हैl

उन्होंने कहा कि बजट का विरोधाभास यही है कि, घोषणाओं और क्रिन्यान्विति में बड़ा अंतर है। थोड़े समय वाहवाही लूटने के बाद योजनायें धरातल पर नहीं आती हैं। बजट का रूप आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपया जैसा है। बजटीय प्रावधानों का वित्तीय स्रोत क्या होगा, समझना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि सरकार को पहले तीन बजट और गत तीन राज्यपाल के अभिभाषण की धरातलीय सच्चाई के लिये ‘श्वेत पत्र’ जारी करना चाहिये। यह हास्यास्पद है कि जनघोषणा पत्र का 70 प्रतिशत और बजट का 80 प्रतिशत पूरा होना बताया जा रहा है, जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और है। उन्होंने कहा कि किसान कर्जा माफी और बेरोजगारी से लेकर भ्रष्टाचार तथा अपराध नियंत्रण पर कहीं प्रतिबद्धता नहीं दिखती।

प्रदेश में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के पैसे का उपयोग तो राज्य सरकार करती है, लेकिन उनकी समयबद्ध पूर्णता के प्रति उदासीन है। साथ ही आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाओं पर मुख्यमंत्री अपनी फोटो लगाकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विभागों में घोषणाएं तो खूब करते हैं, लेकिन अभी भी बुनियादी ढांचे को विकसित करने के ईमानदार प्रयास नहीं हुए। स्कूलों में मास्टर और अस्पतालों में नर्स-डॉक्टर्स की कमी आम बात है। विद्यालयों में शौचालय, कक्षा-कक्ष, पेयजल, बिजली, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला जैसी सामान्य सुविधाएं नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अनेक विद्यालयों में विषयों एवं विषय अध्यापकों की कमी है। उसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भी सामान्य आधारभूत सुविधाओं की कमी है। सामान्य दवाईयां एवं जांच की सुविधाएं भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की खामियों से मरीज एवं अस्पताल दोनों पीड़ित हैं। गत सात संकल्प और किये तमाम वादे भी अभी पूरे नहीं हुए हैं। संविदाकर्मियों का नियमितीकरण, बिजली में आत्मनिर्भरता, बेरोजगारी भत्ता, लंबित भर्तियां पूरे करने के वादे भी अधूरे हैं और उद्योगों में नया निवेश नहीं हुआ।

आंकडो के जाल में उलझाया, बजट झुठ का पुलिंदा है : कटारिया

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए राज्य बजट को झुठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह बजट प्रदेश की जनता को ठगने का घिनोना षडयंत्र है।

कटारिया ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने बजट के जो आंकडे दिए हैं वह इस बात को प्रमाणित नहीं करते है कि यह सरकार इन संसाधनों एवं सुविधा से इसका क्रियान्विति नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का यह बजट ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दस दिन में सम्पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की गई थी।

यह नीति का नहीं बल्कि राजनीति का बजट है : राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधनसभा में आज पेश किए गए राज्य के बजट को जनता को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि यह नीति का नहीं बल्कि राजनीति का बजट है।

राजे ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट किसानों के साथ छलावा है। बजट में की गई घोषणाओं को जमीन पर लाना और आगे कैसे क्रियान्ववित होगी। उन्होंने कहा कि यह बजट नीति पर प्रभाव नहीं छोड रहा है, राजनीति पर है।

बजट हवाई घोषणाओं से परिपूर्ण है : देवनानी

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने घोषित बजट में हवाई बातें और हवाई घोषणाओं से परिपूर्ण बताते हुए इसे बजट का वास्तविक धरातल पर नहीं होना करार दिया है। विधायक श्री देवनानी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में थोथी घोषणाएं की गई है जिसका क्रियान्वयन संभव नही हो सकेगा।

नगर निगम के महापौर बृजलता हाडा ने आज के बजट को निकायों के लिए निराशाजनक बजट बताते हुए इसे केवल सरकार बचाने वाला बजट बताया है। उपमहापौर नीरज जैन ने बजट को टाइम पास सरकार का टाइम पास बजट बताते हुए निराश करने वाला बजट बताया है।

राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बजट में पुरानी पेंशन को बहाल करने का स्वागत किया है। कर्मचारियों ने आज यहां पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।