Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
satish poonia, bjp strongly condemned tandav, web series tandav, jaipur news, bjp news, rajasthan news
होम Breaking वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अशोभनीय चित्रण निंदनीय : पूनियां

वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अशोभनीय चित्रण निंदनीय : पूनियां

0
वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अशोभनीय चित्रण निंदनीय : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने विवादित वेब सीरीज ‘तांडव’ की निंदा करते हुए कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर निरंकुश अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है।

डा पूनियां ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं, भगवान शिव के साथ ही प्रधानमंत्री पर भी अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं जो घोर निंदनीय है। जेएनयू में जो अशोभनीय नारे लगाए गए थे, उस बारे में भी इस वेब सीरीज के माध्यम से चित्रण कर साजिश की गई है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि इस वेब सीरीज के माध्यम से देश में सनसनी फैलाने की, सस्ती लोकप्रियता की और अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में गलत परोसने की परंपरा चलाई जा रही है, यह बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में जो चीजें दिखाई गई हैं, वह आपत्तिजनक हैं। इस मामले में सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो। इस वेब सीरीज में लोगों को जाति, धर्म, पंथ में बांटकर विद्वेष फैलाने की ओछी हरकत की गई है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से ईर्ष्या करने वाले इस तरह के लोग सनसनी फैलाकर भारत के लोकतंत्र, निर्वाचित सरकार के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं, जो निंदनीय है।