अजमेर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कवल प्रकाश किशनानी में केन्द्र सरकार के बजट को लोक कल्याणकारी बताया और कहा कि भारत के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आयकर छूट सीमा 2.5 से बढ़ा कर 5 लाख हो जाने से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के माध्यम से हर किसान के खाते में सालाना 6 हजार रूपए देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हितैषी नीति का हिस्सा है। बैंक से मिले 40 हजार रूपए तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा साथ ही गौमाता के लिए सरकार ‘कामधेनू योजना’ लागू करेगी।
ये बजट देश को तेज गति से विकास की पटरी पर आगे बढ़ाएगा, किसान, मजबदूर, व्यापारी, युवाओं सबका हितैषी बजट है और इसके लिए नरेन्द्र मोदी जी और पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते है।
आजादी से अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट : धर्मेश जैन
बीजेपी नेता धर्मेश जैन ने भी बजट को सामान्यजन के जीवन को ऊंचा उठाने एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाला और आजादी से अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट करार दिया।
अंतरिम बजट में मिडिल क्लास के लिए टैक्स सलेब में छूट की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास टैक्स पेयर (सैलरी पर्सन) पर अब 5 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। टैक्स छूट की सीमा 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई एवं 1.50 लाख रुपए की कटौती मिलाकर अब 6.50 लाख तक कि कमाई पर कोई टैक्स नही लगेगा।
कांग्रेस की पिछली सरकारों ने 60 साल के अपने शासन में इन्कम टैक्स में ढाई लाख तक छूट दी थी जबकि मोदीजी ने अपने पांच साले के कार्यकाल में ही इसे बढ़ाते हुए पांच लाख करते हुए एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए नए भारत के निर्माण की नींव रखी है।
इस बजट के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं, मजदूर, कर्मचारी, किसान, व्यापारी, मिडिल क्लास सभी के लिए अपेक्षा से अधिक राहत प्रदान की है।