सिरोही। भाजपा नगर मंडल सिरोही के तत्वावधान में ‘सेवा सप्ताह’ के दौरान अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं व आमजन से ‘एक शपथ मानवता के नाम…’ का घोष कर रक्तदान को महादान बताते हुए जनहितार्थ एवं आवश्यकता पड़ने पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करके रक्तदाता संकल्प पत्र भरवा कर कार्यकर्ताओं ने सेवा का संदेश दिया।
शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर संगठन स्तर पर चल रहे सेवा सप्ताह के छठे दिन समय- समय पर जीवन रक्षा के लिए खून की जरूरत होने पर नगर के अहिंसा सर्किल पर रक्तदाताओं का पंजीयन किया गया।
रक्तदान संकल्प कार्यक्रम के प्रभारी युवा नेता गोपाल माली के नेतृत्व में आयोजित जरूरत पड़ने पर खून देने वालों को पार्टी का संकल्प पत्र भरवाकर शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि शहर के युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखा गया और जो भी आया उसने बिना किसी झिझक या आग्रह किए बिना स्वेच्छा से अपना नाम रक्तदान के लिए पंजीयन कराया। पंजीयन कराने के उपरांत लोगों को कार्यकर्ताओं ने फल वितरित किए। सेवा सप्ताह नगर संयोजक चिराग रावल ने व्यवस्थाओं को संभाला।
रक्तदाता संकल्प कार्यक्रम में नगर महामंत्री जब्बरसिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल,नगर मंत्री भरत माली, शैतान खरोर, पार्षद मगनलाल मीणा, प्रवीण राठौड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, भाजयुमो के दीपेंद्रसिंह पीथापूरा, रणछोड़ प्रजापत, मांगूसिंह बावली, हार्दिक देवासी, गोविंदसिंह बारड, प्रताप प्रजापत, प्रभुराम परिहार, संग्रामसिंह, रमजान शेख, जितेंद्र खत्री, नितिन रावल, अमृत सुथार, बाबूसिंह मांकरोड़ा, कुलदीप छापोला, भरत छिपा, सिद्धार्थ देवासी, जयेश पटेल, खेताराम माली आदि मौजूद थे।
अमन प्रजापत, छात्र नेता बलवंत देवासी, कमलेश माली, सुश्री ध्रुवी राठौड़, सुश्री पूजा रावल, अनीता माली, सिमरन कुमारी, हिम्मत माली, गिरीश सोलंकी, हेमेंद्रसिंह डाबी, कमलेश पटेल, नरपतसिंह गहलोत, शिवलाल, सुनील गुप्ता, पुष्कर पटेल, देवेंद्र डांगी, शक्तिसिंह, योगेश वैष्णव, दोलाराम देवासी, हितेश रावल, कांतिलाल सेन, विजयलक्ष्मी खंडेलवाल, निशा कोटवानी, शैलेंद्र खंडेलवाल समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
-स्वच्छता कार्यक्रम से सप्ताह का समापन कल
भाजपा का सेवा सप्ताह कार्यक्रम रविवार को नगर के पैलेस रोड स्थित महामंदिर प्रांगण में साफ-सफाई के तहत स्वच्छता कार्यक्रम करके समापन किया जाएगा। सभी से कूड़ेदान का उपयोग करने और गंदगी न फैलाने की अपील कार्यकर्ता करेंगे।