Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में भाजपा 50 लाख झंडों का वितरण एवं फहराने का काम करेगी : देवनानी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में भाजपा 50 लाख झंडों का वितरण एवं फहराने का काम करेगी : देवनानी

अजमेर में भाजपा 50 लाख झंडों का वितरण एवं फहराने का काम करेगी : देवनानी

0
अजमेर में भाजपा 50 लाख झंडों का वितरण एवं फहराने का काम करेगी : देवनानी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 50 लाख झंडों का वितरण का काम तथा फहराने का काम करेगी।

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने आज पत्रकारों को बताया कि साथ ही अजमेर शहर में 75 हजार झंडे हर घर में पहुंचाएं जाएंगे जिनमें से 40 हजार अकेले अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में हर घर तक झंडा पहुंचे और पूरा अजमेर तिरंगा मय हो जाए ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके कि आजादी के क्या मायने हैं।

आजादी के वर्षों बाद भी जन साधारण में देशभक्ति का जज्बा बना रहे और वह कायम रहे। इस मकसद से हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि घरों के अलावा टैम्पो, ठेलों, सार्वजनिक स्थानों पर भी शक्ति केंद्र प्रभारियों, बूथ कार्यकर्ताओं के जरिए झंडे पहुंचाएं जाएंगे।

इसके अलावा प्रभातफेरी, शहीदों के स्मारकों का सफाई अभियान आदि का भी काम होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का यह भी मकसद है कि जन साधारण में राष्ट्र भक्ति का भाव बने और देश के सामने चल रही आतंकवादी व कट्टरपंथी जैसी परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने के साथ जवाब दिया जा सके।

प्रदेश सरकार लम्पी की रोकथाम में प्रभावी कदम उठाने में रही नाकाम

पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार गौवंश के लम्पी बीमारी की रोकथाम में प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रही है।

अजमेर उत्तर विधायक देवनानी ने आज कहा कि राज्य में लम्पी बीमारी से हजारों गायों का मरना पहली बार हुआ है इसकी युद्ध स्तर पर रोकथाम जरूरी है। उन्होंने कहा कि हजारों गाय मर रही है लेकिन कांग्रेस राज में बचाव के काम नहीं हो रहे जोकि दुखद है। उन्होंने गौधन के इस बीमारी से समाप्त होने पर दुख व्यक्त करते हुए पशुपालकों के नुकसान की भरपाई में एक लाख देने की मांग भी की।

उन्होंने अपने विधायक कोष से बीमारी से निपटने में टीका-इंजक्शन-दवाइयों आदि के लिए पांच लाख मंजूर करने की जानकारी देते हुए कहा कि गौवंश की रक्षा में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से यह भी मांग की कि इस बाबत केन्द्र सरकार से आ रही राहत सामग्री का व्यवस्थित वितरण हो।