जयपुर। राजस्थान में भारतीय के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा है कि 31 जनवरी 2021 को आमेर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ ‘मोदी क्लिनिक’ के नाम से निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डाॅ. पूनियां ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेटियों के लिए इसी तरह ‘मोदी क्लिनिक’ निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरूआत 31 जनवरी को आमेर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। इस शिविर में आमजन भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे।
आमेर शहर स्थित सत्यम गार्डन में ‘मोदी क्लिनिक’ निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए 31 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। साथ ही शिविर में महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी पैड एवं दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।