अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा लगाने का काम करेगी।
अजमेर के संगठन कार्यालय पर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा की मौजूदगी में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का काम किया जाएगा जिसके लिए संगठन की ओर से उपाध्यक्ष आनंद सिंह राजावत को जिम्मेदारी दी गई है।
निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि यह कार्यक्रम वृहद और बूथ स्तर पर किया जाना चाहिए। साथ ही हर घर तक भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा पहुंचाने में सफल हो और तिरंगा घर घर लगे इसके प्रयास होने चाहिए। प्रभारी राजावत ने बताया कि सफल आयोजन के लिए युवा मोर्चा आगामी दिनों में एक रैली आयोजित करेगा जिसके जरिए आमजन को अभियान से जोड़ा जाएगा।
डॉ हाडा ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदत्त कार्यक्रम के तहत 11 एवं 12 अगस्त के मध्य तिरंगा यात्रा 11 एवं 13 अगस्त के मध्य प्रभातफेरी 11 से 15 अगस्त के मध्य महापुरुषों की मूर्ति सफाई एवं माल्यार्पण 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा फहराने का आयोजन किया जाएगा।