Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज, बीजेपी को मिला 9 MLAs का समर्थन - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज, बीजेपी को मिला 9 MLAs का समर्थन

हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज, बीजेपी को मिला 9 MLAs का समर्थन

0
हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज, बीजेपी को मिला 9 MLAs का समर्थन

नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए नौ अन्य विधायकों का समर्थन मिल गया है और शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद पार्टी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

40 सीटें जीतने के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार की इस बैठक के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था और उनके ही विधायक दल का नेता चुने जाने की सम्भावना है। पार्टी ने हालांकि यह तय नहीं किया है कि यह बैठक कहां होगी लेकिन इसके यूटी गेस्ट हाउस में होने की सम्भावना है।

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला को राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का वादा किया है और कहा है कि वह चौटाला की शर्ताें को मानने के लिए तैयार हैं।

चौटाला ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है कि वह किस पार्टी को समर्थन देंगे। चौटाला ने कहा है कि उनके न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लागू करने, 75 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देने एवं यथोचित सम्मान मिलने पर ही वह किसी पार्टी को अपना समर्थन देंगे।

इस बीच निर्दलीय विधायक एवं यौन शोषण के आरोपी रहे गोपाल कांडा का समर्थन लेने के भाजपा के प्रयास की तीखी आलोचना भाजपा की नेता उमा भारती ने की है और कांग्रेस महिला दल की प्रमुख सुष्मिता देव गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाजपा के इस कदम की कड़ी निंदा की है।

भाजपा के महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे चंडीगढ़ में भाजपा के नए विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में विधायक दल के नेता का चयन होगा और उसके बाद हम राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में पार्टी के महासचिव अरूण सिंह और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगी।

सूत्रों के अनुसार मनोहर लाल खट्टर के ही नेता चुने जाने की संभावना है। भाजपा को अब तक नौ अन्य विधायकों का समर्थन पत्र मिल चुका है जिनमें सातों निर्दलीय विधायकों सोमवीर सांगवान, राकेश दौलताबाद, नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, बलराज कुंडू, रंजीत सिंह चौटाला और धर्मपाल गोंदर के अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला शामिल हैं।

इस बीच भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने बलात्कार एवं हत्या के आरोपी गोपाल कांडा का समर्थन लिए जाने पर गहरी आपत्ति व्यक्त करके राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने पार्टी को चेताया है कि वह सत्ता के लिए अपने नैतिक आधार को ना भूले और बेदाग लोगों के साथ सरकार बनाए।

इससे पहले हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री खट्टर ने राज्य में दोबारा सरकार बनाने का दावा करने के पहले शुक्रवार पूर्वाह्न यहां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास पर भेंट की। इस मुलाकात के समय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद थे। इससे पहले कल देर रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नड्डा और हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन ने देर रात बैठक करके हरियाणा में सरकार बनाने काे लेकर विचार विमर्श किया था।

भाजपा को राज्य विधानसभा चुनावों की 24 अक्तूबर को हुई मतगणना में 40 सीटें मिली हैं और वह बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई। ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए कम से कम छह और विधायकों की जरूरत है। चुनाव में सात निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। इनके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी का गोपाल कांडा के रूप में एक विधायक भी सरकार के गठन में अहम भूमिका अदा सकता है।

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में पार्टी 47 सीटों पर विजयी रही थी लेकिन इस चुनाव में इसके अनेक दिग्गज मंत्री और यहां तक की प्रदेश अध्यक्ष भी चुनाव हार गए हैं। मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्री और पार्टी के विधानसभा में मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता सरीखे नेता ही इस चुनाव में जीते हैं।