Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच SOG भी करेगी : अशोक गहलोत - Sabguru News
होम Breaking विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच SOG भी करेगी : अशोक गहलोत

विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच SOG भी करेगी : अशोक गहलोत

0
विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच SOG भी करेगी : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त प्रकरण की जांच एसीबी (पुलिस) के अलावा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) भी करेगा।

गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में एसीबी को शिकायत की गई थी तथा अब एसओजी में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि किसे और किसने सौदेबाजी का प्रयास किया इसकी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से लड़ने के प्रयासों के बीच भाजपा का लोकतंत्र को चोट पहुंचाने के षड़यंत्रों से यह साबित हो गया है कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है तथा वह तोड़फोड़ पर उतारू है।

उन्होंने कहा कि यह सबके सामने आ गया है कि कौन त्याग और बलिदान की बात करता है और कौन फांसीवादी सोच रखता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को कोरोना की कोई चिंता नहीं है तथा जनता को यह फैसला करना पड़ेगा कि कौन दवा बांट रहा है और कौन दर्द बांट रहा है।

गहलोत ने कहा कि देश् में कोरोना महामारी की शुरूआत हो चुकी थी लेकिन भाजपा उससे निपटने के बजाय मध्यप्रदेश में सत्ता के लिए षड़यंत्र करती रही। उन्होंने कहा कि सरकार को गिराने की योजना बनाने में ही समय व्यतीत किया जाएगा तो महामारी से लड़ने की ताकत कहां से आएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं। इसके बावजूद भाजपा तोड़फाेड़ की फितरत से बाज नहीं आई।

उन्हाेंने दावा किया कि पार्टी विधायकों के अलावा निर्दलीय तथा बहुजन समाज पार्टी और बीटीपी के दो विधायक कांग्रेस के साथ हैं। मार्क्सवादी पार्टी के दो विधायकों के सर्मथन के लिए भी माकपा नेता सीताराम येचूरी से सम्पर्क किया गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त के प्रयासों से लोकतंत्र का चीरहरण ही भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा बन गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं तथा कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस तथा निद्रलीय एवं बीटीपी, बहुजन समाजपार्टी के विधायकों को यहां एक पंच सितारा होटल में ठहराया गया है।

पायलट को नेतृत्व की नजरों में गिराने के लिए गहलोत ने लिखी स्क्रिप्ट : शेखावत

प्रदेश में चल रहे पाॅलिटिकल ड्रामे के सूत्रधार हैं गहलोत : सतीश पूनियां