अजमेर। लोकसभा चुनावों में दमखम के साथ उतरी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया। रविवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र की विजय संकल्प सभा दूदू के अन्नपूर्णा कुमावत रेस्टोरेंट गार्डन में हुई।
सभा को पार्टी के राजस्थान प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, अजमेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भगीरथ चौधरी, अजमेर देहात अध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत ने संबोधित किया। सभी नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से चुनावी समर में जुट जाने का आहवान किया।
सभा को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि यदि देश को सुरक्षित हाथों में रखना है तो मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में हमें चुनना होगा। उन्होंने अबकी बार मोदी सरकार अबकी बार फिर मोदी सरकार और बार बार मोदी सरकार का नारा दिया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि विपक्ष मजबूत आदमी को रोकने के लिए गठबंधन कर रहा है क्योंकि उन्हें मजबूत सरकार नहीं मजबूर सरकार चाहिए। भागीरथ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की नीति पर चल रही है। धर्म और जाति के नाम पर एक दूसरे को लड़ाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी के मुद्दे पर ठगा है। एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया साथ ही बेराजगारों को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर बेवकूफ बनाया। राजस्थान की जनता इसका हिसाब कांग्रेस के साथ इस लोकसभा चुनाव में करेगी और 25 सीटें भाजपा की झोली में डालेगी।
इस बार का चुनाव राष्ट्र को परम् वैभव पर पहुंचाने के लिए है। इसका प्रभाव भारत की आने वाली कई पीढ़ियों पर होगा। अतः हमें देश को मजबूत करने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना है और मोदी ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो देश को नेतृत्व दे सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में कोई कमी छोडूंगा और कोई दाग नही लगने दूंगा।
जयपुर देहात अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, अजमेर लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश रावत, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, किशनगढ़ से विकास चौधरी, केकडी से राजेंद्र विनायका, दूदू से पूर्व विधायक प्रेमचंद बैरवा, सहित अजमेर लोकसभा क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इससे पहले अजमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने खोड़ा गणेश जी के दर्शन कर विजय शंखनाद का शुभारंभ किया। चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ खोड़ा गणेश जी मंदिर पहुंचे और गणेश जी का वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके वे राजगढ़ धाम गए तथा राजगढ़ धाम में भेरू जी की अखंड ज्योत का दर्शन कर मुख्य उपासक चंपालाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और मनोकामना स्तंभ की परिक्रमा की।