Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP welcomes Facebook removes 687 pages, accounts linked to Congress-कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट फेसबुक ने हटाए - Sabguru News
होम Breaking कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट फेसबुक ने हटाए

कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट फेसबुक ने हटाए

0
कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट फेसबुक ने हटाए
Facebook removes 687 pages, accounts linked to Congress
Facebook removes 687 pages, accounts linked to Congress
Facebook removes 687 pages, accounts linked to Congress

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने फेसबुक द्वारा कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 अकाउंट बंद किए जाने का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि इनके माध्यम से मोदी सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि आज एक बहुत ऐतिहासिक घटना हुई है। फेसबुक ने 687 अकाउंट हटा दिए हैं। ये फर्जी अकाउंट थे जिन्हें बनाने वालों का कोई पता नहीं था। ये सब अकाउंट नरेन्द्र मोदी सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार करने में लिप्त थे।

फेसबुक साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नाथियल ग्लेसर ने आज यहां कहा कि कांग्रेस की आईटी सेल से संबद्ध 138 पेज और 549 अकाउंट हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन अकाउंट को दो लाख 6000 लोग फॉलो कर रहे थे। इन अकाउंट को व्यक्तिगत रुप से संचालित किया जा रहा था।

उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक पर विज्ञापन के लिए करीब 39 हजार डॉलर खर्च किए गए हैं। फेसबुक पर पहला विज्ञापन 2014 में दिया गया था और उसके बाद जितने विज्ञापन इस माध्यम से जारी किए गए उनमें अधिकांश 2019 के हैं।

फेसबुक ने ऐसे सभी पेज और अकाउंट हटाए हैं जिनके जरिये संगठित रूप से फर्जी सूचनाओं को भारत में प्रसारित किया जा रहा था। फर्जी तरीके से इस तरह की गतिविधियों को संचालित करने वाले सभी अकाउंट को फेसबुक की स्वचालित प्रणाली ने हटाया है।

ग्लेसर ने कहा कि फर्जी अकाउंट के जरिये स्थानीय खबरों और राजनीतिक मुद्दों को उठाया जा रहा था। इन अकाउंट के माध्यम से आने वाले चुनाव, उम्मीदवारों के विचार, कांग्रेस, राजनीतिक विरोधियों और भारतीय जनता पार्टी की आलोचना जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती थी। उन्होंने कहा कि इन अकाउंट के संचालनकर्ता की पहचान को छिपाया गया है और फेसबुक की समीक्षा में पाया गया है कि ये फर्जी अकाउंट कांग्रेस के आईटी सेल से संबद्ध थे।

फेसबुक ने हमारा कोई आधिकारिक पेज नहीं हटाया : कांग्रेस

कांग्रेस ने फेसबुक द्वारा पार्टी के पेज हटाए जाने की खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया साइट ने उसका कोई आधिकारिक पेज नहीं हटाया है।

कांग्रेस ने सोमवार को अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई आधिकारिक पेज समाप्त नहीं किया गया है। हमारे वास्तविक कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जाने वाले अतिरिक्त पेज भी नहीं हटाए गए हैं। इस बीच पार्टी ने कहा है कि उस फेसबुक द्वारा हटाए गए पेज और एकाउंट की सूची का इंतजार है।