जयपुर। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि आगामी दस जून को राज्य में राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी।
कटारिया ने मीडिया से कहा कि विधायकों की संख्या बल के हिसाब से भाजपा एक प्रत्याशी को जिताने के बाद उसे ग्यारह वोटों की और जरुरत पड़ेगी ऐसे में वह अपना दूसरा उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतारेगी और पार्टी इसके लिए प्रयास में जुटी हैं और रणनीति भी तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के साथ राजनीतिक पार्टियों की तरह पाबंदियां नहीं होती और ऐसे में संबंधों के आधार पर प्रयास किए जाएंगे ताकि पार्टी का दूसरा उम्मीवार को चुनाव में जीत हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि जब हम दूसरा प्रत्याशी खड़ा करेंगे तो निश्चित रूप से व्यक्तिगत संबंधों का उपयोग करते हुए कोशिश करेंगे कि 11 अतिरिक्त वोट भी हमें मिले।
पार्टी द्वारा अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं करने पर कटारिया ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इसके लिए प्रदेश स्तर और दिल्ली से भी इस मामले में चर्चा हो रही है, नाम को अंतिम रुप देते ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिया जाएगा। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि भाजपा दूसरी सीट भी जीत सकती है।
उन्होंने बाड़ेबंदी के सवाल पर कहा कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने की प्रक्रिया के बारे में विधायकों को बताना और समझाना जरूरी होता है ताकि वोट देने के दौरान गलती नहीं हो और वोट के दौरान गलती हो जाती है तो वह काफी भारी पड़ती है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर दस जून को चुनाव होगा। इसमें विधायकों की संख्या बल के आधार पर कांग्रेस की दो सीटों एवं भाजपा की एक सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है, जबकि एक सीट पर दोनों के पास ही जीतने जितनी संख्या बल नहीं हैं। ऐसे में चौथी सीट पर मुकाबला रोचक हो सकता है। चुनाव के लिए गत 24 मई को नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई लेकिन अभी तक कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।