Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP 15 सीटों पर अयोग्य घोषित किए गए MLAs को चुनाव मैदान में उतारेगी - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru BJP 15 सीटों पर अयोग्य घोषित किए गए MLAs को चुनाव मैदान में उतारेगी

BJP 15 सीटों पर अयोग्य घोषित किए गए MLAs को चुनाव मैदान में उतारेगी

0
BJP 15 सीटों पर अयोग्य घोषित किए गए MLAs को चुनाव मैदान में उतारेगी

शिवमोगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि राज्य में 15 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी अयोग्य ठहराए गए विधायकों को चुनाव मैदान में उतारेगी और पार्टी आलाकमान ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

येद्दियुरप्पा ने शिकारीपुर में पत्रकारों से सोमवार को कहा कि यह इसलिए किया गया है क्योंकि इन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है ताकि कर्नाटक में सरकार बन सके। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इन विधायकों काे चुनाव मैदान में उतारे जाने को हरी झंड़ी दे दी है।

इन विधायकों को चुनाव मैदान में उतारे जाने से भाजपा नेताओं के बीच असंतोष से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में जो उम्मीदवार इन प्रत्याशियों से बहुत कम अंतर से हारे थे उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष रखा है और इस बार वे उप चुनाव में उतरना चाहते थे। लेकिन इन असंतुष्ट विधायकों को बोर्डों और निगमों में पद दिए जाने पर फैसला किया गया है।

दावणगेरे में रविवार को दिए गए बयान“ कड़े रस्से पर चलना’ के बारे मेें पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि जब वीरशैवा-लिंगायत समुदाय के लोगों ने दावणगेरे में फंड़ के लिए मुझे एक ज्ञापन दिया था तो मैंने कहा था कि इसी तरह के आग्रह अन्य समुदायों के लोग भी विकासात्मक कार्यों के लिए कर रहे हैं और सभी की आकांक्षाओं को पूरा करना काफी मुश्किल हैं। उसी संदर्भ में मैंने कहा कि सरकार चलाना एक कड़े रस्से पर चलने के समान है।