अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा है कि भाजपा संगठन चार राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी तथा पंजाब में भी अच्छी स्थिति में रहेगा।
माथुर आज यहां अजमेर मंडल की रेलवे जोनल बैठक में शामिल होने आए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा पूरे देश में है। पिछले 70 सालों में किसी प्रधानमंत्री का जनता से इतना जुड़ाव नहीं रहा जितना मोदी जी का है। मोदी देश की जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरे है।
माथुर ने कहा कि राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए संगठन की पूरी तैयारी है। प्रदेश की जनता वर्तमान कांग्रेस शासन से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि विधानसभा चुनाव के लिये राजस्थान में अनेकों मुद्दे है, जिन्हें पार्टी जनता के बीच लेकर जाएगी। नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबको जन्मदिन मनाने का अधिकार है। किसी का भी शक्ति प्रदर्शन संगठन को प्रभावित नहीं कर सकता, शक्ति प्रदर्शन का कोई महत्व नहीं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्थान का नेतृत्व पार्टी का पार्लियामेंट बोर्ड ही तय करेगा।
राज्य में कांग्रेस में खींचतान और झगड़ों के समकक्ष भाजपा में भी झगड़ों के सवाल पर माथुर ने कहा कि महत्वाकांक्षी सब हो सकते है, सभी को अपने राजनैतिक विकास का अधिकार है लेकिन निर्णय लेने का अधिकार संगठन की दृष्टि से मोदीजी को भी नहीं बल्कि पार्लियामेंट बोर्ड को ही है।
माथुर ने बताया कि रेलवे की जोनल बैठक में रेलवे से जुड़े विभिन्न विकास के मुद्दों जिनमें डीएफसी की जानकारी, विद्युतीकरण, रेल के स्टोपेज, रेलवे स्टेशनों का नवीननीकरण, रेललाइनों का दोहरीकरण, मीटरगेज से ब्रोडगेज आदि पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय सांसदों ने अपनी अपनी बात रखी।
उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में रेलवे ने मोदी के नेतृत्व में कामों में गति पकड़ी है। अटलजी के राज में शुरु हुई डीएफसी योजना मोदी राज में साकार रूप लेने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुष्कर-मेड़ता तथा अजमेर-कोटा लाईनों के लिए बैठक में भी चर्चा हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि अजमेर की यह मांगे पुरानी है।