रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य में भाजपा के घोषित किसी भी उम्मीदवार के बदले जाने से साफ इंकार कर दिया है।
डा.सिंह ने पाटन,अभनपुर समेत लगभग एक दर्जन सीटो पर घोषित उम्मीदवार का दूसरे दावेदारों एवं उनके समर्थक कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे विरोध के बारे में पत्रकारों के पूछे जाने पर आज यह टिप्पणी की। उन्होने कहा कि घोषित सभी प्रत्याशी काफी मजबूत है और भाजपा 65 सीटो के जीतने का लक्ष्य हासिल कर चौथी बार सरकार बनायेंगी।
उन्होने कहा कि राजनांदगांव सीट पर वहां की जनता ने उन्हे दो बार विधानसभा पहुंचाया है और उनका बहुत प्यार मिला है। तीसरी बार भी वह पहले से भी ज्यादा मतों से उन्हे विधानसभा पहुंचायेंगी। उन्होने कहा कि उनके विरोध में कौन प्रत्याशी है इससे कोई फर्क नही पड़ता है।
नामांकन के कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि उनका सौभाग्य है कि योगी जी उनके नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे है। योगी जी का छत्तीसगढ़ के साथ बहुत ही लगाव है।