भोपाल। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने देश में मोदी लहर का दावा करते हुए आज कहा कि देश में जबर्दस्त मोदी लहर है, इसलिए इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तीन सौ सीटें जीतकर अपने बलबूले पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में वापसी करेगी।
जावडेकर ने यहां जारी विज्ञप्ति में दावे से कहा कि भाजपा इस बार अपने बलबूते पर 300 सीट जीतेगी। जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 350 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि देश आज जिस तेजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा है, इससे विरोधी दल के नेता उनके पीछे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व के प्रतीक बन गए हैं।
उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ‘एक्सीडेंटल’ सरकार है। क्योंकि सरकार बनाने को लेकर केवल तीन सीट का अंतर है। प्रदेश में वोट हमें उनसे ज्यादा मिले हैं, जबकि सीटें उन्हें ज्यादा मिली है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की दो माह तक तो ‘एक्सीडेंटल’ सरकार के रूप में पहचान थी, लेकिन अब इसकी पहचान वादा खिलाफी की सरकार हो गई है।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा दूसरे मजहब के आतंक से तुलना कर हिन्दू समाज को आतंकवादी बताने और भगवा आतंकवाद शब्द गढऩे की कोशिश की गयी। भाजपा आतंकवाद को मजहब के आधार पर नहीं देखती, हम आतंकवाद को आतंकवाद के नजरिए से देखते हैं। मजहब का रंग देने का काम कांग्रेस ने किया है, जिसका हिसाब चुनाव में जनता देगी।
वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों पर सेम पित्रोदा द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर जावडेकर ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि तीन हजार सिखों के नरसंहार पर पित्रोदा का इस तरह का बयान बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने मांग की कि सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पित्रोदा के इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।