जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने फिर दावा करते हुए कहा है कि राज्य में राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा समर्थित सहित दो सीट जीतेगी।
डा पूनियां ने आज केन्द्र की मोदी सरकार के आठ साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज यहां यह बात कही। राज्यसभा चुनाव में दूसरी सीट को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 42 महीनों में राजस्थान में जंगलराज, भ्रष्टाचार एवं बेकारी है और किसानों में असंतोष है, निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियों को ऐसे में हमने अपील की है कि वे उनके समर्थित उम्मीदवार का सहयोग करे।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में प्रथम वरीयता के वोट के बाद भाजपा के 30 वोट बचते हैं और इसके बाद दूसरे उम्मीदवार को जिताने में कुछ वोटों की और जरुरत होगी ऐसे में पार्टी ने निर्दलीय के रुप में चुनाव मैदान में उतरे सांसद सुभाष चन्द्रा का समर्थन किया हैं।
चित्तौड़गढ़ में एक घटना पर चित्तौड़गढ़ बंद के सवाल पर डा पूनियां ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद और जिला अध्यक्ष से बात हुई है, पार्टी लीड कर रही है और इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन जब तक पूरे लोग गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह स्वयं वहां जा सकते है। इससे पहले उन्होंने केन्द्री की मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों काे गिनाया।