बेंगलूरु। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे।
जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दो दिवसीय विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार अपना बहुमत साबित करेगी और वित्त विधेयक पारित करेगी जोकि एक अनिवार्य मुद्दा है तथा इसके बाद शीघ्र ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेताओं से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जायेगा और इस पर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम छोटे किसानों और भूमिहीन श्रमिकों तथा कारीगरों के जीवन पर केंद्रित एक स्थिर और विकासोन्मुख सरकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुशासन हमारा उद्देश्य है और भाजपा सरकार इसे सुनिश्चित करेगी।