Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP wins Bhadraghat seat in Tripura by-election - Sabguru News
होम Breaking त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने भद्रघाट सीट जीती

त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने भद्रघाट सीट जीती

0
त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने भद्रघाट सीट जीती
BJP wins Bhadraghat seat in Tripura by-election
BJP wins Bhadraghat seat in Tripura by-election
BJP wins Bhadraghat seat in Tripura by-election

अगरतला त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में भद्रघाट सीट से शिक्षक से राजनीति में उतरी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मिमी मजूददार ने अपने प्रतिद्वंदी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार बुलटी बिस्वास को पांच हजार 5260 मतों के अंतर से हराया।

भाजपा उम्मीदवार मिमी मजूमदार को 20 हजार 471 वोट मिले जबकि बुल्टी विस्वास को 15211 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार रतन चन्द्र दास को नौ हजार 101 वोट मिले। भद्रघाट में 23 सितंबर को मतदान हुआ था और चुनाव से किसी भी पार्टी को कोई शिकायत नहीं रही तथा बिना किसी हिंसा के चुनाव संपन्न हुआ। उपचुनाव में 79.29 प्रतिशत मतदान हुआ।

वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार दिलीप सरकार ने इस सीट को 5,448 मतों के अंतर से जीता था। यह सीट इस वर्ष अप्रैल में उनके निधन के कारण रिक्त पड़ी थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों को गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में काफी कम वोट मिले।

पार्टी प्रवक्ता नवेन्दु भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के नेतृत्व में 18 महीनों में राज्य की जनता ने शासन प्रणाली में बदलाव और समग्र विकास देखा।